मिलिए पीएम नरेंद्र मोदी के असली फैन से जिनका नाम अशोक है. अशोक बिहार के रहने वाले है. जिनकी एक अपनी अनोखी चलती फिरती नमो चाय की दुकान हैं, सीने पर मोदी की फोटो और पीठ पर चाय पीने के बाद खाली कप रखने के लिए छोटा डस्टबिन भी टांगा हुआ है. जिससे स्वच्छता अभियान का मैसेज भी दे रहे हैं. देखिए, आजतक संवाददाता अरविंद ओझा की रिपोर्ट.