scorecardresearch
 
Advertisement

महिला दिवस पर आप भी संभाल सकती हैं PM का ट्विटर, जानिए कैसे

महिला दिवस पर आप भी संभाल सकती हैं PM का ट्विटर, जानिए कैसे

प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया से नहीं हट रहे. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया को छोड़ने का ट्विट इसलिए किया था ताकि माहौल बने और उनका असल मकसद पूरा हो. ये मकसद है 8 मार्च को महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को आधी आबादी को समर्पित करने का. उन्होंने ये जानकारी भी ट्विट कर दी. खैर कल रात से लेकर आज दोपहर जबरदस्त गहमा गहमी रही. इस बार महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी चुनिंदा महिलाओं को सोशल मीडिया अकाउंट संभालने का मौका देंगे. अबतक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी देश के मुखिया ने महिलाओं को ऐसा मौका और सम्मान दिया हो. जो महिलाएं प्रधानमंत्री के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकांउंट्स को संभालेंगी, वे ही महिला दिवस के दिन पूरा संचालन भी करेंगीं. इस वीडियो में देखें कैसे आप भी पीएम नरेंद्र मोदी के इस कैंपेन से जुड़ सकती हैं.

As India was scratching its head over a cryptic tweet by Prime Minister Narendra Modi saying he may soon go on a social media detox, the prime minister has finally cleared the air behind his decision.And it is all about celebrating women on the occasion of Womens Day. PM Modi unveiled a new campaign to honour inspiring women from all walks of life. Using SheInspiresUs, the prime minister asked people to share stories of women who inspire them.Watch the video.

Advertisement
Advertisement