scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी बोले- बीते 6 वर्षों में हुए रीफॉर्म्स ने देश को बनाया मजबूत

पीएम मोदी बोले- बीते 6 वर्षों में हुए रीफॉर्म्स ने देश को बनाया मजबूत

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देशवास‍ियों को संबोध‍ित करते हुए कहा क‍ि बीते 6 वर्षों में हुए रीफॉर्म्स ने देश को मजबूत बनाया है. पीएम मोदी ने कहा क‍ि इन रीफॉर्म्स के कारण ही आज संकट के इस समय भी भारत की व्यवस्थाएं अधिक सक्षम, अधिक समर्थ नज़र आईं हैं. वरना कौन सोच सकता था कि भारत सरकार जो पैसा भेजेगी, वो पूरा का पूरा गरीब की जेब में, किसान की जेब में पहुंच पाएगा. लेकिन ये हुआ. वो भी तब हुआ जब तमाम सरकारी दफ्तर बंद थे, ट्रांसपोर्ट के साधन बंद थे. प्रधानमंत्री ने आगे कहा क‍ि जनधन-आधार-मोबाइल- JAM की त्रिशक्ति से जुड़ा ये सिर्फ एक रीफॉर्म था, जिसका असर हमने अभी देखा. और क्या कहा पीएम मोदी ने, जानने के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday announced a special economic package that will take total assistance from the government during the coronavirus crisis to Rs 20 lakh crore.The Prime Minister repeatedly emphasised the need to make India self-reliant and said that several bold reforms were needed for the purpose so that the impact of crisis such as covid-19 can be negated in future.

Advertisement
Advertisement