प्रधानमंत्री ने कहा, 'योग एक अवस्था है, कोई व्यवस्था नहीं. योग ना ही कोई संस्था है ये तो आस्था है.' पीएम ने कहा कि अगर बीज वृक्ष बन सकता है तो नर भी नारायण की स्थिति को प्राप्त कर सकता है. पीएम मोदी ने दुनियाभर के विभिन्न समुदाय का योग दिवस के मौके पर सहयोग के लिए धन्यवाद किया है.