प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के रांची में चुनावी बिगुल फूंका. रांची में पीएम मोदी ने किसान मानधन योजना सहित कई विकास योजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने यहां एक रैली को भी संबोधित किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड गरीबों से जुड़ी बड़ी योजनाओं के लिए लॉन्चिंग पैड है. हमने यहां से आयुष्मान भारत, किसानों से जुड़ी बड़ी योजनाओं की शुरुआत की. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the newly-constructed Vidhan Sabha building in Jharkhand today. He has also launched the Kisan Maan Dhan Yojana in Ranchi, which will benefit over 5 crore small and marginal farmers across the country. Later during the day, he will also inaugurate 400 Eklavya Model Residential Schools, of which 69 will be set up in 13 Jharkhand districts.