scorecardresearch
 
Advertisement

इंड‍िया आइडि‍यल समि‍ट में बोले पीएम मोदी- भारत में उदारता, अवसरों और व‍िकल्पों का बेहतरीन मेल

इंड‍िया आइडि‍यल समि‍ट में बोले पीएम मोदी- भारत में उदारता, अवसरों और व‍िकल्पों का बेहतरीन मेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित किया. यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल इस समिट का आयोजन कर रहा है. इस साल यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के गठन के 45 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इसी मौके पर ये खास कार्यक्रम आयोजित किया गया. संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि USIBC इस साल अपनी 45वीं वर्षगांठ मना रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है. हम सभी को एकसाथ आकर बेहतर भविष्य देना होगा. मैं मानता हूं कि भविष्य को लेकर अप्रोच मानव केंद्रित होना चाहिए.

Prime Minister Narendra Modi delivered the keynote address at the India Ideas Summit hosted by the US-India Business Council and made a strong pitch for India as a global investment destination. In his address, PM Modi world is in need for a better future and we all have to collectively give shape to the future. Our approach to the future must be human-centric with poor and vulnerable at the core, added PM Modi. Watch the video.

Advertisement
Advertisement