scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: मोदी के संबोधन पर कांग्रेस प्रवक्ता का तंज- देश भावविभोर हो गया

VIDEO: मोदी के संबोधन पर कांग्रेस प्रवक्ता का तंज- देश भावविभोर हो गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं. हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार होता है, ये मामले बढ़ जाते हैं. ऐसे में आप सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि ऐसे समय में अपना ध्यान रखें. पीएम ने कहा कि त्योहारों का समय खर्च भी बढ़ाता है. फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दिवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर के आखिरी तक कर दिया जाएगा. पीएम मोदी के भाषण के बाद आजतक के मंच पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे में ने तंज कसते हुए कहा कि आज देश भावविभोर हो गया. देखें और क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता.

As India is set to enter unlock 2 , Prime Minister Narendra Modi, on Tuesday, in his address to the nation said that in comparison to other countries, India is in a very stable situation in the battle against the pandemic. He attributed it to the timely decision and measure taken by the government. In this video, watch how Congress spokesperson Abhay Dubey reacted to PM Modi's speech.

Advertisement
Advertisement