प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि सदन न चलने देने से देश का ही नुकसान होता है. उन्होंने कहा, 'बहस के दौरान संसद की गरिमा और मर्यादा बनी रहे. जनहित के तमाम बिल अटके पड़े हैं. बिल पास कराना देशहित में जरूरी है.'