scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पीएम मोदी बोले- अभूतपूर्व संकट, लेकिन थकना हारना हमें मंजूर नहीं

VIDEO: पीएम मोदी बोले- अभूतपूर्व संकट, लेकिन थकना हारना हमें मंजूर नहीं

PM Narendra Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 8 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी के संबोधन पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं. कोरोना से जंग के प्लान को लेकर आज पीएम मोदी ने कई अहम बातें कही. पीएम मोदी ने कहा, विश्वभर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं. हमने ऐसा संकट पहले कभी नहीं देखा है लेकिन थकना, हारना, टूटना, बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है. हमारा संकल्प इस संकट से भी विराट होगा. देखें पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन.

Amid the coronavirus crisis and lockdown, PM Narendra Modi addressed the nation for the fifth time. In his address, PM Modi said that self-reliant India is the only way forward after the unimaginable Covid-19 crisis. This crisis is unprecedented, unimaginable but losing is not acceptable to the human race. While staying vigilant, we need to save the world and move forward. Watch video.

Advertisement
Advertisement