PM Narendra Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 8 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम ने संबोधन में लॉकडाउन 4 के साथ ही 20 लाख करोड़ रुपये पैकेज का भी ऐलान किया है. कोरोना से जंग के प्लान को लेकर आज पीएम मोदी ने कई अहम बातें कही. पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में आत्मनिर्भरता और लोकल मैन्यूफैक्चरिंग के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, संकट के समय में लोकल ने ही हमारी डिमांड पूरी की है. हमें इस लोकल ने ही बचाया है. लोकल सिर्फ जरूरत नहीं बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है. समय ने हमें सिखाया है कि लोकल को हमें अपना जीवनमंत्र बनाना ही होगा. देखें वीडियो.
Amid the coronavirus crisis and lockdown, PM Narendra Modi addressed the nation for the fifth time. He said, This pandemic has taught us the importance of local manufacturing, local markets, local supply chain. These international brands were once global. Each Indian has to purchase local products and voice your support for local production. Watch video.