प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया में रविवार को होने वाली रैली से पहले ही एक विवाद खड़ा हो गया है. गया में मोदी के पोस्टर फाड़े गए हैं. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की मिलीभगत से पोस्टर फाड़े गए.
pm narendra modi to address rally at gaya on sunday but before parivartan rally poster war in bihar