आज शाम चार बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. सबकी निगाहें इस संबोधन पर टिकी हैं कि पीएम मोदी क्या बोलेंगे? क्या पीएम चीन को आज कोई और सख्त संदेश देंगे. क्या पीएम मोदी चीनी ऐप्स बंद करने को लेकर भी कुछ बोलेंगे या क्या देश में कोरोना केस में अचानक आई तेजी पर कोई बात करेंगे. आज अनलॉक-1 खत्म हो रहा है कल से अनलॉक-2 शुरू होगा. क्या पीएम मोदी इस पर भी रोशनी डालेंगे. पीएम के संबोधन से पहले कल देर शाम 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया गया. वहीं देश भर में चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है. लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं उसकी होली जला रहे हैं. देखें आज सुबह का ये एपिसोड.