अम्फान की तबाही का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी आज बंगाल और ओडिशा के दौरे पर जा रहे हैं. सीएम ममता बनर्जी ने पीएम से बंगाल आने की अपील की थी जिसके बाद पीएम ने पूरी मदद का भरोसा दिया था. अम्फान के आगे बंगाल और दिल्ली की सियासत बेमानी पड़ गई. तूफान गुजरने के बाद तबाही का मंजर देखकर सख्त तेवर वाली ममता बनर्जी ने भी जार जार होकर पीएम मोदी से बंगाल का हाल अपनी आंखों से देखने की अपील थी. इस वुीडियो में देखें पीएम मोदी के बंगाल दौरे का कार्यक्रम.