scorecardresearch
 
Advertisement

'कोरोना से सबसे कम मृत्यु वाले देशों में भारत', बोले PM मोदी

'कोरोना से सबसे कम मृत्यु वाले देशों में भारत', बोले PM मोदी

देश में बढ़े कोरोना संकट के बीच आज से दो दिनों की केंद्र और राज्यों की अहम बैठक शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब,चंडीगढ़ समेत पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ बैठक की. आज उन राज्यों से बैठक हो रही है, जहां कोरोना केस कम है. कल उन राज्यों के साथ बैठक होगी, जहां कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है. मुख्यमंत्रियों से संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से हुई किसी की भी मौत असहज करने वाली है. उन्होंने कहा कि भारत उन देशों में से है जहां कोरोना से कम मृत्यु हुई हैं. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi's meeting with chief ministers on ways to check the spread of the virus has begun, even as India's Covid-19 tally crossed 3.4 lakh cases and the death toll surpassed 9,900. PM Modi will hold a video-conference with chief ministers, Lt governors and administrators of 21 states. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement