प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में संगम में आस्था की डूबकी लगाई. पीएम मोदी ने मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि-विधान से पूजा की और मां गंगे का दुग्धाभिषेक भी किया. पीएम मोदी ऐसे वक्त में कुंभ आए जब देश चुनाव की दहलीज पर खड़ा है. पीएम मोदी ने संगम की गहराइयों में उतरकर बड़ा सियासी संदेश दे दिया है कि हिंद आस्था के सवाल पर मोदी सरकार सबसे आगे खड़ा दिखना चाहती है. इसलिए पीएम मोदी खुद चलकर कुंभ आए और संगम में डूबकी लगाई. देखें ये वीडियो.
Just months ahead of 2019 Lok Sabha elections, Prime Minister Narendra Modi visited the ongoing Kumbh Mela in Prayagraj and took a holy dip at Triveni Sangam. His visit gave a clear message that when it comes to Hindutva, BJP stands tall. PM Modi on Sunday also performed the Ganga Aarti and offered milk at Triveni Sangam after taking the holy dip. Later, he felicitated the sanitation workers of Kumbh and washed their feet as a sign of respect. Will this visit help PM Modi in general elections. Find out.