scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी ने कैक्टस गार्डन, जंगल सफारी का लिया जायजा

पीएम मोदी ने कैक्टस गार्डन, जंगल सफारी का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात में हैं, जहां पर वह अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेंगे. इसके अलावा पीएम मंगलवार सुबह सरदार सरोवर बांध भी पहुंचे, जो पहली बार पूरी तरह से भर गया है. साथ ही केवड़िया के पास सरदार सरोवर बांध पहुंचे पीएम मोदी ने यहां कई बड़े प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री यहां कैक्टस गार्डन, में पहुंचे तो एक अलग नज़ारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री को एक बास्केट दी गई, जिसमें कई तितलियां थीं. पीएम ने बास्केट खोली और हजारों तितलियों को आजाद पर दिया. पीएम ने इस दौरान बांध के पास ‘जंगल सफारी’ का जायजा लिया. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on his birthday performed the puja rituals to welcome the Narmada water at Sardar Sarovar Dam at Kevadia in Gujarat. Earlier, Prime Minister reached Kevadia at Dam site in Narmada district and visited various ongoing projects at Sardar Sarovar Dam and the Statue of Unity. Mr Modi also visited and reviewed the progress of jungle safari, Eco tourism, cactus garden, river rafting point, Nutrition Park, mirror maze and butterfly park. Watch this video.

Advertisement
Advertisement