scorecardresearch
 
Advertisement

नागरिकता कानून पर PM मोदी Vs ममता जारी! देखें वीडियो

नागरिकता कानून पर PM मोदी Vs ममता जारी! देखें वीडियो

नागरिकता कानून पर बवाल जारी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर बरसे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के CAA विरोध पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में ही जवाब दे दिया. कोलकाता के बेलूर मठ में छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छोटे-छोटे छात्र भी नागरिकता संशोधन कानून को समझ गए हैं. लेकिन कुछ नेता है जो इसे समझना नहीं चाहते हैं. वहीं ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर वार जारी है. देखें वीडियो.

The war of words between BJP and opposition is still going on over the Citizenship Amendment Act (CAA). Prime Minister Narendra Modi on Sunday visited Belur Math in Bengal and once again tried to defuse the fears over Citizenship Amendment Act (CAA). On the other hand, Mamata Banerjee slammed PM Modi over the issue. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement