जंग के मैदान में पाकिस्तान जितनी बार आया उतनी बार उसे भारत के हाथों करारी शिकस्त मिली. लेकिन वो कभी यूएन में जाकर, कभी शिमला समझौते की आड़ में कभी आगरा शिखरवार्ता का धोखा देकर कूटनीतिक बढ़त हासिल कर लेता था. लेकिन अब बाज़ी पलट चुकी है. भारत की युद्धनीति से लेकर रणनीति, रणनीति से लेकर कूटनीति और कूटनीति में शामिल मोदी नीति ने आज पाकिस्तान को उस मुकाम पर ला खड़ा कर दिया है जहां वो अकेला खड़ा है अपने आतंकी चरित्र और धोखेबाज़ी के चेहरे के साथ. मोदी का मारा पाकिस्तान न तो अपने घर में पालतू आतंकियों को बचा पा रहा है न दुनिया भर में अपनी इज़्ज़त. देखें ये रिपोर्ट.