शनिवार को फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय और कई क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई बातचीत. भारत ने कहा है कि चीन इंडिया के साथ कारोबारी रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश, कैलाश मानसरोवर यात्रा, आईटी और दवा क्षेत्र पर बात हुई. एक्सपर्ट्स से जानिए कि पीएम मोदी-शी शी जिनपिंग की ये मुलाकात किन वजहों से है खाल और इसका भारत के ऊपर क्या फर्क पड़ेगा.