नरेंद्र मोदी सरकार में तीन मंत्रियों के निजी सचिवों की नियुक्ति पर पीएमओ ने अड़ंगा लगा दिया है. पीएमओ ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राज्य मंत्री वीके सिंह और किरन रिजेजु के प्राइवेट सचिवों की नियुक्ति को हरी झंडी नहीं दी है.सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया है कि पुरानी सरकार (यूपीए) में मंत्रियों के निजी सचिव और ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) नई सरकार में नहीं रखे जाएंगे. हालांकि इस बारे में सरकार की तरफ से कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है.