पंजाब नेशनल बैंक में साढ़े ग्यारह हजार करोड़ के घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसी के साथ ही नीरव मोदी के मुंबई ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी छापा भी मार रही है. इसके अलावा पीएनबी बैंक की 10 से 12 ब्रांच और दफ्तरों में भी सर्च जारी है. बताया जा रहा है कि नीरव मोदी इस वक्त देश में नहीं है. सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.