सीबीआई एक बार फिर महाघोटाले वाले बैंक के ब्रांच में पहुंची है. इस वक्त सीबीआई की टीम मुंबई के ब्रैडी रोड पीएनबी ब्रांच में मौजूद है. आज सुबह ही सीबीआई ने पीएनबी के इस ब्रांच को सील किया था. हम आपको बता दें इसी बैंक से नीरव मोदी को एनओयू जारी होता रहा. जिससे नीरव ने करोड़ों बनाए.