महाघोटालेबाज़ की दुनिया भी रंगीन थी. देस का सबसे बड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी बैंकों से हजारों करोड़ों लूटकर अपने लग्जरी लोक पर करोड़ों लुटाता था. आज ईडी ने नीरव के महल से 9 लग्जरी कारें जब्त की .. जिनमें 5 करोड़ से ज्यादा की कार - रोल्स रॉयस भी शामिल थी.