नीरव मोदी पर कसा शिकंजा.....141 अकाउंट सील.....146 करोड़ किए जब्त......अलीबाग की कोठी पर लगा ताला. महाघोटाले के मोस्टवांटेड फरार हैं. ऐसे में हिंदुस्तान में नीरव मोदी के बंगले से लेकर शो रूम और बैंक अकाउंट से लेकर ज्वैलरी तक सब कुछ धीरे-धीरे कब्जे में लेने का सिलसिला जारी है. ईडी से लेकर सीबीआई तक दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत में नीरव मोदी के ठिकानों पर छापे मार रही हैं. कर्मचारियों और बैंक अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. बैंक अकांउंट खंगाले जा रहे हैं. नीरव पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की कोशिशें जारी हैं. देखिए पूरा वीडियो......