मशहूर गीतकार और कवि प्रसून जोशी ने आज तक के साथ कविताओं के बारे में अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि गीतों को लिखने में भावनाएं अहम किरदार अदा करती हैं. प्रसून के मुताबिक उन्हें आप बीती से गीत लिखने की प्रेरणा भी मिलती है. उन्होंने कहा कि मौला-मौला गीत लिखने में एक साल लगा. प्रसून जोशी ने मंच पर कई कविताएं सुनाई.