scorecardresearch
 
Advertisement

PoK में इमरान की पुलिस की गोलियों के खिलाफ लोगों ने उठाई आवाज, video

PoK में इमरान की पुलिस की गोलियों के खिलाफ लोगों ने उठाई आवाज, video

कश्मीर पर भारत को नसीहत देने वाले पाकिस्तान ने अपने अवैध कब्जे वाले हिस्से के कश्मीरियों का हाल क्या बना रखा है, ये इस वीडियो में आप देख सकतो हैं. पीओके के तत्ता पानी इलाके में जो गुस्सा फूटा है, वो पाकिस्तान सेना की हैवानियत के खिलाफ है. लोगों ने पाक सेना और पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई तो जवानों ने किसी को नहीं बख्शा. और जब जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का 42वां सत्र शुरू हुआ है तो ऐसी ही तस्वीरें पाकिस्तान को आईना दिखाने के लिए काफी हैं. देखें ये रिपोर्ट.

A video has surfaced online in which anti-Pakistan protests can be seen taking place in Pakistan Occupied Kashmir(POK). The residents of PoK shouting slogans against Pakistan Army for brutality towards their own people. Watch the video here.

Advertisement
Advertisement