दिल्ली में झूठी शान के लिये रविवार को सिलसिलेवार तरीके से अपने तीन रिश्तेदारों की कथित तौर पर हत्या करने वाले तीनों युवकों को आज यहां के गढ़मुक्तेश्वर इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया. उत्तर प्रदेश के एडीजी बृजलाल ने पत्रकारों को बताया कि मनदीप नागर (23), अंकित चौधरी (22) और नकुल खारी (21) को दिल्ली से लगभग 90 किलोमीटर दूर गढ़मुक्तेश्वर से गिरफ्तार किया गया है तथा उनके पास से एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया है.