हरियाणा पुलिस ने पंचकुला से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थकों को खदेड़ना शुरू कर दिया है. राज्य के गृहसचिव ने कहा कि प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों का पालन कर रहा है. कोर्ट ने डेरा समर्थकों को वापस भेजने को कहा था और इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुरुवार की आधी रात तक पंचकूला को डेरा समर्थकों से खाली करवाया लिया जाएगा.फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने स्थानीय निवासियों से राम रहीम पर कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की है. बता दें कि राम रहीम के समर्थक दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी भारी संख्या में रहते हैं.