नागपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महिलाओं के एक गिरोह को गिरफ्तार लिया है. इस गिरोह की सरदार और दूसरे सभी सदस्य महिलाएं ही हैं. पुलिस के मुताबिक ये महिलाएं खासतौर से उन लोगों को ही अपना निशाना बनाती थीं, जिनके पास जेवरात होते थे. पुलिस ने इनके पास से सात लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं.