धारा 144 के उल्लंघन के मामले में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है. दरअसल महेश शर्मा ने धारा 144 लगे होने के बावजूद दादरी के बिसाहड़ा गांव में लोगों को इकट्ठा कर समझाया बुझाया था. उनके अलावा बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ भी केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है.