दिल्ली के एक घर में चोरी होती है. घर की आलमारी से 50 लाख के गहने और एक लाख रुपए नकद गायब हो जाते हैं. घरवाले पुलिस में चोरी की शिकायत भी दर्ज करा देते हैं. लेकिन घरवालों को तब हैरानी होती है जब उन्हें मालूम पड़ता है कि चोरी किसी और ने नहीं घर की ही लाडली बहू ने की.