आकांक्षा ने खुदकुशी की या फिर उसका क़त्ल हुआ. बस इसी एक सवाल का जवाब ढूंढ़ने में पुलिस लेकर धाकड़ फ़ॉरेंसिक एक्सपर्ट्स तक सभी हलकान हो रहे हैं.. हालत ये है कि उसकी मौत से लेकर अब तक तफ्तीश वहीं खड़ी है, जहां पहले दिन थी. सवाल ये है कि आख़िर उसके साथ ऐसा क्या हुआ था?