यूपी के फिरोजाबाद में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को डांसर के साथ डांस करना भारी पड़ गया. सिपाही के डांस का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मक्खनपुर में होली पर तीज मेला लगा, जिसमें तीन सिपाहियों की ड्यूटी लगी हुई थी. इस दौरान मेले में लगे नौटंकी कार्यक्रम में एक सिपाही ने सपना चौधरी के गानों पर डांसर के साथ जमकर डांस किया और अन्य दो सिपाहियों ने इसका वीडियो बनाते हुए देखे गए. जैसे ही यह मामला सामने आया एसपी ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है, और दो अन्य सिपाहियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. वीडियो देखें.