हनीप्रीत की गिरफ्तारी को एक महीने होने वाले हैं लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली दिख रहे हैं. ना कोई ठोस सबूत और ना ही कोई बड़ा कबूलनामा. हनीप्रीत की हर चाल के आगे पुलिस मात खा रही हैं. आखिर पुलिस हनीप्रीत के आगे क्यों हर बार सरेंडर कर देती हैं. हनीप्रीत को पुलिस ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था लेकिन 26 दिनों में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. देखें- ये पूरा वीडियो.