दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके में गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के पीछे एक सेंट्रो कार में अचानक ही आग लग गई. कार की पिछली सीट पर एक शव पुलिस को मिला है. शव इतना जल चुका था कि पुलिस ये भी नहीं पहचान पा रही कि कार चालक पुरुष था या महिला थी. फिलहाल पुलिस को शक है कि ये हत्या का मामला हो सकता है.