दिल्ली पुलिस अन्ना हजारे को तीन दिन के अनशन की इजाजत दे सकती है. पर दिल्ली पुलिस की शर्त है कि अन्ना लिखित दें कि अनशन तीन दिन चलेगा. दूसरी तरफ जिस जेपी पार्क में अनशन होना है उसको देखने वाली पीडब्ल्यूडी दो दिन के अनशन की इजाजत देने के मूड में है.