पुलिस कंट्रोल रूम में बम की ख़बर आई और पुलिस की गाड़ियां, मौक़े की ओर दौड़ पड़ीं. घंटों जांच-पड़ताल के बाद मामला टांय-टांय फ़िस्स. पता चला किसी ने पुलिस को बेवकूफ़ बना दिया. दिल्ली में ऐसा ही एक फ़र्जी कॉलर पकड़ा गया है जो पुलिस को छकाता रहा.