scorecardresearch
 
Advertisement

इंस्पेक्टर ने किया ‘नागिन डांस’, लोगों ने जमकर बजाई सीटी, VIDEO

इंस्पेक्टर ने किया ‘नागिन डांस’, लोगों ने जमकर बजाई सीटी, VIDEO

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में शादनगर पुल‍िस थाने के इंस्पेक्टर ए. श्रीधर कुमार एक कार्यक्रम में नाग‍िन डांस करते हुए नजर आए. अब इंस्पेक्टर ए. श्रीधर कुमार के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं वीड‍ियो के वायरल होते ही इसकी जानकारी सायबराबाद पुल‍िस कमिश्नर वीसी सज्जनार को लगी तो उन्होंने इस कृत्य को लापरवाही और अनुशासनहीनता माना. पुल‍िस कम‍िश्नर ने इंस्पेक्टर को हैडक्वार्टर में अटैच कर द‍िया. अब वायरल वीड‍ियो की जांच एसीपी शादनगर वी. सुरेंदर कर रहे हैं. जांच में जो भी न‍िकलेगा उसकी र‍िपोर्ट एसीपी, कम‍िश्नर को सबम‍िट करेंगे. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement