scorecardresearch
 
Advertisement

ग्रेटर नोएडा: टोल प्लाजा पर दारोगा की दबंगई हुई CCTV में कैद, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा: टोल प्लाजा पर दारोगा की दबंगई हुई CCTV में कैद, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक दरोगा की दबंगई सामने आई है. दारोगा ने वर्दी का धौंस दिखाकर बिना टोल टैक्स चुकाए बैरियर हटाकर गाड़ी निकाल ली. सीटीवी की तस्वीरों में दारोगा बूम बैरियर हटाता नजर आ रहा है. टोल कर्मचारियों ने जब दारोगा को रोका उसने गाड़ी से डंडा निकालकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि दारोगा स्थानीय निवासी है. टोल प्लाजा कर्मचारियों ने इसे लेकर कोई शिकायत नहीं की है. देखें वाडियो.

A uniform-clad police inspector refused to pay toll tax at Eastern Peripheral expressway in Greater Noida and manhandled the staff. The incident was caught on CCTV camera installed in the nearby area.Watch video here.

Advertisement
Advertisement