दिल्ली की करोड़पति और यूएस एम्बेसी की पूर्व स्टाफर लीना शर्मा मर्डर केस उलझता जा रहा है. मामले में पुलिस ने लीना के अंकल को गिरफ्तार किया है और शक की शक की सूई उसकी बड़ी बहन हेमा शर्मा पर घूम गई है. पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद को मर्डर की वजह बताया है.