नक्सली तेज़ी से देश के कई इलाकों में पांव पसार रहे हैं. कई इलाकों में तो वो अपनी ही सरकार चला रहे हैं, इन इलाकों में उन्हीं का कानून चलता है. परेशानी की बात ये है कि अब उनका दायरा जंगलों से बाहर निकल रहा है.