scorecardresearch
 
Advertisement

ससुराल वालों ने जमकर की पुलिस वाले दामाद की पिटाई, देखें वीडियो

ससुराल वालों ने जमकर की पुलिस वाले दामाद की पिटाई, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के अशोक नगर में घरेलू विवाद के चलते एक पुलिस वाला अपने ही ससुराल वालों से पिट गया. पुलिस कांस्टेबल के अलावा उसके मां-बाप और भाई से भी मारपीट की गई. वीडियो में कुछ लोग कांस्टेबल को उसके घर से निकाल कर मारते-पीटते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल नीरज रघुवंशी की पत्नी ने अपने घर वालों को फोन पर बताया था कि ससुराल में उसके साथ बदसलूकी होती है. इसके बाद उसके घर वाले कांस्टेबल और उसके मां-बाप से पूछताछ करने पहुंचे. बातचीत के दौरान ही मारपीट शुरु हो गई.

In Ashok Nagar, Madhya Pradesh, a Policeman got thrashed by his in laws. Apart from Police constable, his parents and brother have also been thrashed by his in laws. In the video, few people were seen thrashing the constable. Watch video.

Advertisement
Advertisement