scorecardresearch
 
Advertisement

बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मी की पिटाई, वायरल हुआ ये VIDEO

बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मी की पिटाई, वायरल हुआ ये VIDEO

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. बीच सड़क कुछ दुकानदारों ने एक पुलिसकर्मी पर जमकर लात-घूंसे चलाए. यह मामला पांच दिसंबर का है. जब एक दुकानदार से खरीदारी के दौरान पुलिसवाले के लड़के की लड़ाई हुई और बीच बचाव करने गए पुलिसवाले को ही लोगों ने जमकर पीट दिया. वीडियों में मार खाते दिख रहे भारत फरीदाबाद के थाना भोपाल में स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर में तैनात हैं. उनका कहना है कि वो तो बेटे और दुकानदार के बीच झगड़े का बीच बचाव करने गए थे. वहीं आरोपी दुकानदार का कहना है कि पुलिसवाले के बेट ने सामान खरीदा और पैसे मांगने पर पुलिस की धौंस दिखाने लगा. फिलहाल पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है. हालांकि पुलिस अभी सिर्फ एसपीओ की शिकाएत पर मामला दर्ज किया. जिसकी जांच की जा रही है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement