असम के नगावे जिले के कमपुर इलाके में भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया. सोमवार शाम को हुई इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ ने पुलिस थाने में भी तोड़फोड़ की. घटना में कमपुर थाने के प्रभारी अधिकारी सहित कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों हिरासत में भी लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घिलानी गांव के रहने वाले हिजपुर रहमान नाम के एक व्यक्ति ने 16 नवंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की जांच करने की मांग लेकर बड़ी संख्या में लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. वीडियो देखें.