scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी: बारिश के पानी में डूब गई बस! देखें कैसे बची यात्रियों की जान

यूपी: बारिश के पानी में डूब गई बस! देखें कैसे बची यात्रियों की जान

भारी बारिश से यूपी के कई शहरों में जनजीवन-अस्तव्यस्त हो गया. सबसे बड़ी मुसीबत तो मथुरा में आई, जहां बारिश से एक यात्री बस अंडरपास में फंस गई. दरअसल मंगलवार रात ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि शहर के नए बस अड्डे के पास स्थित ओवरब्रिज के नीचे का हिस्सा तालाब में तब्दील हो गया. इस रोडवेज बस के चालक को पानी का अंदाजा नहीं लगा और आधी बस पानी में डूब गई. बस में 15-20 मुसाफिर सवार थे. बस से उतरना किसी जोखिम से कम नहीं था लिहाजा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फिर फायर ब्रिगेड ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन. देखिये आधी रात को टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू ऑपरेशन को कैसे अंजाम दिया गया.

More than a dozen people were rescued from a bus, which was trapped under a waterlogged underpass in Mathura following heavy rains on Tuesday night. Fire Department personnel rescued on-board passengers of bus.

Advertisement
Advertisement