देश की राजधानी दिल्ली के बीच में एक ऐसा नरक है जहां जिंदगी सांस भी ले रही थी लेकिन मौत से बदतर हाल में. दिल्ली का एक ऐसा बाजार जहां हर रात जिस्मों की नीलामी होती है. दिल्ली पुलिस ने इस नरक से चार लड़कियों को आजाद कराया.