उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित एक मदरसे से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने बुधवार को ‘मदरसा दारूल कुरआन हमीदया’ पर छापेमारी की और अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. ज्यादा जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट.
Illegal weapons were recovered from a madrasa in the Sherkot area of Bijnor, Uttar Pradesh. After receiving info that some anti-social elements visited the madrasa, police raided it. Police have recovered 5 pistols and several cartridges. 6 people have been arrested in this case and investigation underway. Watch a video report to know more.