मंगलौर एयरपोर्ट पर आईईडी रखने वाले संदिग्ध की पुलिस ने तस्वीर जारी की हैं. पुलिस की ओर से जारी किए गए सीसीटीवी वीडियो में संदिग्ध युवक टोपी लगाए हुए एयर पोर्ट पर चहल कदमी करते हुए दिख रहा है. बता दें कि बुधवार को इस मामले में एक शख्स ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि सीआईएसएफ की टीम को सोमवार सुबह 8.45 बजे मंगलौर एयरपोर्ट परिसर में एक बैग मिला था. इस बैग में आईईडी बम बरामद किया गया. वीडियो देखें.