जम्मू-कश्मीर के NIT में तिरंगा फहराने निकले युवाओं को जम्मू हाईवे पर रोक दिया गया है. देश के 12 राज्यों से 150 युवा इस मार्च में शामिल हैं. युवाओं का कहना है कि जब तक वे तिरंगा फहरा न लें, वापस नहीं लौटेंगे.