बढ़ते अपराध से परेशान इंदौर पुलिस ने कानून ताक पर रखकर अपराधियों की अनोखी परेड करा दी. 25 जून को हुई एक हत्या के चार आरोपी पकड़े गए तो पुलिस ने उनकी परेड निकाल दी वो भी कपड़े उतरवाकर औऱ जहां भी तमाशबीन इकट्टठा हुए वहां परेड रोककर अपराधियों से कहा कि एक दूसरे की धुनाई करो. आरोपी एक दुसरे को चप्पलो से मारते हुए चल रहे थे . और पीछे पीछे जनता तमाशा देख रही थी.